#Rewari #Accident #Girl #SchoolBus <br />Rewari में Wednesday सुबह एक high speed private school bus<br /> ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली Student को Crushed दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर मार्ग पर बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।